प्रतापगढ़ पट्टी – प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर किठौली गांव निवासी अवधेश कुमार का पुत्र उमेश 11 वर्ष कक्षा 6 का छात्र था मंगलवार की रात चारपाई पर से रात एक बजे गायब हो गया था। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला तो परिजनों ने बुधवार को इसकी सूचना पुलिस को दी। अभी पुलिस खोज बीन ही कर रही थी कि शुक्रवार की दोपहर उसके घर से आधा किलोमीटर दूर सूनसान स्थान पर पुराने कुएं से दुर्गंध आ रही थी।
ग्रामीण कुएँ मे झाके तो लाश देखकर सन्न रह गए ।और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से शव को बाहर निकलवाया और उसकी पहचान अवधेश पुत्र उमेश के रूप में हुई। मौत की सूचना पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। बेटे की मौत पर मां सरस्वती एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
चारपाई पर से अचानक छात्र के गायब होने और कुएं में लाश मिलने पर परिजन हत्या की आशंका जाता रहे हैं। इस संबंध में कोतवाल पट्टी आलोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि दो दिन पहले छात्र के गायब होने की रिपोर्ट लिखी गई है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामले की जांच पड़ताल कर विधिक करवाई की जाएगी।