प्रयागराज। रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन ने शुक्रवार को होटल क़स्बा में अपने क्लब के चार्टर्ड अकाउंटेंट और डॉक्टरों का सम्मान किया। मानवता और समाज में डॉक्टरों के योगदान और देश और मानव जाति के प्रति उनकी सेवा के लिए जितना भी आभार व्यक्त किया जाए वह कम है। चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (सीए) भारत की अर्थव्यवस्था के अभिन्न अंग हैं। वे व्यवसायों को वित्तीय रूप से स्वस्थ और अनुपालन करने में मदद करते हैं। समारोह के दौरान डा.अनूप चौहान डा. अर्पित बंसल डा.आशुतोष चौधरी डा.बी.बी.अग्रवाल डा.दिलीप चौरसिया,डा.नीरज डा.प्रोबाल नियोगी, डा.रितेश,डा.संजीव,डा. शोभित, डा.वंदना बंसल,डा. इन्द्रजीत परिहार आदि डॉक्टरों एवं सीए अमित अग्रवाल सीए मधु अग्रवाल सीए पीयूष केसरवानी सीए प्रदीप मुखर्जी सीए प्रवीण गोडबोले सीए सौरभ अग्रवाल सीए शिव कुमार जायसवाल सीए विनय गोयल एवं सीए विनायक टंडन आदि सीए को उनके प्रयासों के लिए सम्मानित और प्रशंसित किया गया । कार्यक्रम में क्लब अध्यक्षा राधा सक्सेना सचिव नीरज चुग, राजीव महेश्वरी नितिन अग्रवाल सौरभ पुरी अमृता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।