राजशाही ठाट बाट के साथ भगवान जगन्नाथ जी की निकली शोभा यात्रा

प्रयागराज। श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के द्वारा अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद गुप्ता एवं रथ यात्रा संयोजक बसंत लाल आजाद के नेतृत्व राजशाही ठाट बाट के साथ निकाली गई भगवान जगन्नाथ जी की दिव्य रथ यात्रा यात्रा की पूर्व मंत्री गगन दास गुप्ता ने सनातन धर्म की षोडशोपचार विधि विधान के अनुसार महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी की पूजन अर्चन किया गया। तत्पश्चात उन्हें भ्राता बलभद्र एवं देवी सुभद्रा के संग नंदी घोष रथ पर रथारूढ़ कर कमल पुष्प, तुलसी पत्र, गंगाजल, मोर पंख, शंख, पंच फल पंच मेवा से अभिषेक एवं 101 दीप ज्योति माला की महा आरती की गई।

READ MORE – भगवान जगन्नाथ जी की ठाट बाट से निकली शोभा यात्रा

रथयात्रा का शुभारंभ सांसद उज्जवल रमण सिंह,महापौर गणेश केसरवानी,किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि,जयराम गुप्ता,दाऊ दयाल गुप्ता कुमार नारायण,विजय वैश्य राजेश केसरवानी,अन्नू गुप्ता, सतीश केसरवानी,कार्यक्रम संयोजक त्रिलोकी केसरवानी कन्हैया लाल गुप्ता,महिला अध्यक्ष पूनम गुप्ता,ने नारियल फोड़ कर और रथ यात्रा की रस्सी खींचकर किया।

रथ यात्रा सहसंयोजक संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि रथ यात्रा के आगवानी में भगवान गणेश,वरुण देव हनुमान जी महाराज,नरसिंह भगवान और पांच पांडव रहे इसके अलावा एरावत हाथी एरावत हाथीपर इंद्र देवता,कृष्ण बलराम कृष्ण सुदामा, केरल के कलाकारों के द्वारा मुरादाबाद से आए श्री राम जन्मभूमि राम दरबार की झांकी और राधा कृष्ण की महारास की शानदार झांकी भगवान जगन्नाथ जी का मृदंग दल, काशी का डमरू दल, मुरादाबाद का बैंड बाजा,डीजे बैंड,पाइप बैंड,भक्तों को मंत्र मुग्ध कर रथ यात्रा को सुशोभित कर रही थी।रथ यात्रा आर्यभवन जीरो रोड से शुभारंभ होकर अपने निर्धारित मार्ग अग्रसेन चौराहा चमेली बाई धर्मशाला जानसेन गंज, घंटाघर लोकनाथ चौराहा, बहादुरगंज राम भवन मुट्ठीगंज,हटिया पुलिस बूथ,बांस मंडी,बलुआ घाट, कटघर से होते हुए काशी राजनगर स्थित प्रयागेश्वर नाथ भगवान जगन्नाथ जी के धाम में विश्राम ली।

रथ यात्रा मार्ग में जगह-जगह पर भक्तों ने भगवान जगन्नाथ स्वामी की आरती दर्शन किया और रथ यात्रा का स्वागत किया।
रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ जी देवी सुभद्रा और भ्राता बलभद्र रतन जड़ित पोशाक और भव्य श्रृंगार और भगवान जगन्नाथ जी का विशाल नंदी घोष रथ आकर्षण का केंद्र रहा।

रथ यात्रा में प्रमुख रूप से पार्षद नेम यादव,अन्नू गुप्ता, त्रिलोकी केसरवानी हैप्पी कसेरा, अमर रस्तोगी,कन्हैयालाल गुप्ता,महिला अध्यक्ष पूनम गुप्ता, लता उपाध्याय, सुशील जैन, सुमित केसरवानी,सुनील टंडन, राम प्रकाश, अजय अग्रहरि सुमित केसरवानी, हर्षित राम सजीवन शुक्ला एवं हजारों की संख्या में भक्तगणों ने नाचते गाते भगवान जगन्नाथ जी का जयकारा लगाते भगवान जगन्नाथ जी का रथ खींचा।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े