आगामी त्यौहारों को लेकर धर्मगुरूओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ़। पुलिस लाईन के टीन शेड सभागार में जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से आगामी त्यौहारों मोहर्रम, श्रावण मास, कांवड़ यात्रा और अन्य त्यौहारों को स्वच्छ वातावरण एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिये विभिन्न सम्प्रदाय के धर्मगुरूओं एवं जनपद के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने धर्मगुरूओं से आपस में मिलजुलकर आपसी प्रेम सद्भाव, शांति व सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाने, अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न देने तथा अफवाहों को फैलने से रोकने हेतु अपील की गई।

READ MORE – आपसी प्रेम सद्भाव और सौहार्द के साथ त्यौहार को मनायें-जिलाधिकारी

बैठक में धर्मगुरूओं ने अपनी-अपनी शिकायतों/समस्याओं जैसे बिजली, पानी, साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध मेंं अवगत कराया जिस पर जिलाधिकारी ने धर्मगुरूओं को आश्वस्त किया कि जो भी शिकायतें है उनका समाधान सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कराया जायेगा। उन्होने कहा कि कोई भी नई परम्परा त्यौहार में न डाली जाये एवं कांवड़ यात्रा व ताजिया को लेकर अपनी तैयारी पूर्ण कर लें तथा जिन रूटों से ताजिया निकलती रही है उन रूटों से ही ताजिया निकले, अनावश्यक रूप से कोई नई परम्परा न डाले इसको प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कर लेंं। उन्होने कहा कि खास तौर पर यदि कोई भी अराजक तत्व शांति व्यवस्था में खलल डालता है तो उसके बारे में तत्काल पुलिस तथा प्रशासन को अवगत कराये जिससे उसके विरूद्ध कार्रवाई की जा सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने कहा कि ताजिया की लम्बाई, चौड़ाई व ऊॅचाई ज्यादा न रखें जिससे उसे ले जाने में अवरोध उत्पन्न हो। मातम मनाने के दौरान बड़े शस्त्रों का प्रयोग न करें। उन्होने कहा कि त्यौहारों के दौरान यदि किसी भी अराजक तत्व या व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न किया जायेगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होने कहा कि सोशल मीडिया पर यदि कोई भी अफवाह फैलाता है तो उस पर ध्यान न दिया जाये, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी की जा रही है, अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि धर्मगुरूओं द्वारा जो भी सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में शिकायतें प्राप्त हुई है उस पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेर्श कुमार सिंह व धर्मगुरू तथा अन्य सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े