lions club of kanpur गैंजेस द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

कानपुर। lions club of kanpur  गैंजेस द्वारा नए सत्र की प्रथम आम सभा में (अध्यक्ष) लायन राकेश पोद्दार की अध्यक्षता में रविवार,को होटल ब्रिज,जीटी रोड में डॉक्टर एवं सीए दिवस समारोह मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगान के साथ शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एस एस सिंघल, विशिष्ट अतिथि आईपीडीजी लायन एमजेएफ सीए ज्ञान प्रकाश गुप्ता एवं नगर के प्रसिद्ध डॉक्टर्स और सीए का सम्मान लायन राकेश पोद्दार, अध्यक्ष द्वारा किया गया। एवं सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किया मंच पर 14 लोगों को सम्मानित किया  गया।

समारोह में डॉ शालिनी मोहन,डॉ,मधु भार्गव, डॉ वीके.कपूर,डॉ एसके मिश्रा,डॉ नीलम मिश्रा सहित सुप्रसिद्ध सीए शैलेंद्र शर्मा, गोपाल शुक्ला,आकाश गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंडलाअध्यक्ष ला चित्रा दयाल, पूर्व मंडलाअध्यक्ष ला,गोपाल तुलसियान,ला, एमजेएफ सुभद्रा सक्सेना, सचिव एवं ला रेनू गुप्ता, कोषाध्यक्ष ला विनोद बाजपेई, ला सविता श्रीवास्तव ला कंचन कपूर, ला मनोज अग्रवाल, ला धनजय जैन, ला महीप सक्सेना, ला टीकम चन्द सेठिया,ला नवनीत निगम,ला पवन गुप्ता, ला अवनीश मिश्र, ला के पी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े