IFFCO नैनो उर्वरकों के संतुलित एवं कुशल उपयोग हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

 

प्रयागराज। IFFCO विभिन्न राज्यों से आए कुल 40 कृषकों का इफको नैनो उर्वरकों के संतुलित एवं कुशल उपयोग हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मोतीलाल नेहरू फार्मर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कोरडेट फूलपुर में हुआ।

कार्यक्रम में राजस्थान,मध्य प्रदेश, बिहार,उत्तराखंड,हरियाणा,  छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश राज्यों के कुल 40 किसान प्रतिभाग कर रहे हैं । कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के दौरान कोरडेट फूलपुर के प्रधानाचार्य डा.हरिश्चंद्र ने आए हुए सभी कृषकों का स्वागत किया एवं उन्हें कोरडेट के एवं इफको के क्रियाकलापो से परिचित कराया।

साथ ही यह जानकारी दी कि इस चार दिवसीय विशेष कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में मृदा परीक्षण की उपयोगिता, खरीफ फसलों में नैनो उर्वरकों तथा जैव उर्वरकों  एवं इफको के अन्य उत्पादों के प्रयोग,मौन पालन,पशुपालन एवं आधुनिक कृषि में ड्रोन के महत्व जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जाएगी। इस दौरान कोरडेट की वरिष्ठ अधिकारी सविता शुक्ला,जैव उर्वरक इकाई के राजेश कुमार सिंह,प्रशिक्षण प्रभारी सुमित तेवतिया,उद्यान एवं मौन पालन प्रभारी वीरेंद्र सिंह सहित कोरडेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े