कानपुर – प्रेस क्लब कानपुर में आज सांसद रमेश अवस्थी के साथ पत्रकारों का एक संवाद कार्यक्रम का अयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात सांसद रमेश अवस्थी के स्वागत और सम्मान के साथ हुई। कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेई,महामंत्री शैलेश अवस्थी,कोषाध्यक्ष सुनील साहू की अगुवाई में पत्रकारों ने सांसद रमेश अवस्थी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत करने के साथ ही प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।
अध्यक्ष सरस बाजपेई ने लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार पत्रकार साथियों ने निष्पक्ष पत्रकारिता करके लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका निभाई उसके बारे में चर्चा की । पूर्व महामंत्री कुशाग्र पाण्डे,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत,वरिष्ठ मंत्री मोहित दुबेऔर मंत्री शिवराज साहू ने सांसद रमेश अवस्थी को पत्रकारिता में आ रही जटिलताओ को बताया । इस दौरान कानपुर प्रेस क्लब के पत्रकार सदस्यों को परिचय पत्र का वितरण सांसद रमेश अवस्थी द्वारा भी कराया गया।
अपने संबोधन में सांसद रमेश अवस्थी ने कहा की पत्रकार उनका परिवार है। स्वागत सम्मान के अनेकों आयोजन हुए लेकिन पत्रकार परिवार का आयोजन एक अलग सुख प्रदान करने वाला है। उन्होंने कहा की आपका सबका प्रेम और स्नेह और समान मेरे लिए गौरव की अनुभूतिकारा रहा है । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पत्रकारों ने चुनाव के दौरान उनका सहयोग किया है,वह कभी नहीं भूल पाएंगे और वह हमेशा अपने इस परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे ।
उन्होंने कहा की पत्रकारों की सभी समस्याओं का समाधान होगा । इसके अलावा जब भी कोई मेरी जरूरत पड़े,मुझे बड़ा भाई और परिवार का सदस्य समझ कर याद करेगा मैं हमेशा आप लोगों के साथ मौजूद रहूंगा । जरूरत पड़ी तो सदन में वह पत्रकारों की आवाज बनेंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार आलोक पाण्डे ने किया । कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई,महामंत्री शैलेश अवस्थी,कोषाध्यक्ष सुनील साहू,पूर्व महामंत्री कुशाग्र पांडे,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत,वरिष्ठ मंत्री मोहित दुबे,मंत्री शिवराज साहू,कार्यकारिणी सदस्य सहित अनेक पत्रकार उपस्थित रहे