प्रयागराज। Rotary Allahabad Midtown ने बुधवार को एजी ऑफ़िस के सामने सब्ज़ी व फल विक्रेताओं व बारिश से बचाव हेतु जैकेट्स का वितरण किया ।
बारिश का मौसम प्रकृति की खूबसूरती साथ लेकर आता है। इस दौरान कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश जारी रहती है। मौसम में इस बदलाव के चलते थोड़ा असर रोजमर्रा की जिंदगी पर भी आता है। मौसम कोई भी हो लेकिन रोजमर्रा की गतिविधियों को इसकी वजह से बंद तो नहीं किया जा सकता। ऐसे में जरूरत होती है एक अच्छे रेनवेयर या रेनकोट की जो बारिश से बचाव भी करे और सुरक्षित भी रखे।
READ MORE – Rotary Allahabad Midtown ने किया बारिश से बचाव हेतु जैकेट का वितरण
मानसून के आगमन के साथ ही आए दिन होने वाली बरसात में मज़दूर व सब्ज़ी व फल विक्रेता बैठे नहीं रहकर अपनी आजीविका कमाने में लगे रहते हैं, लेकिन बरसात में वे परेशान होते हैं।सब्ज़ी व फल विक्रेताओं ने रोटरी क्लब अध्यक्षा राधा सक्सेना व सचिव नीरज चुग एवं वहाँ उपस्थित रोटेरियन वरुण सूद नीरज अग्रवाल पंकज जैन अमृता अग्रवाल मनु सक्सेना सुधीर पोद्दार उमंग अग्रवाल राजीव चड्ढा आदि को इस सेवा कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।