बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्थाएं मुख्य सचिव, डीजीपी ने परखीं 

सुमित गोस्वामी

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह एवं डीजीपी प्रशांत कुमार बुधवार को वृंदावन पहुंचे। आलाधिकारियों ने बांके बिहारी मंदिर पहुंच कर मंदिर की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्थाआंे का भी जायज़ा लिया। सर्वप्रथम मुख्य सचिव अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बांके बिहारी मंदिर पहुंचे। यहां ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन किये।

READ MORE – मुख्य सचिव, डीजीपी ने परखीं बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्थाएं

मंदिर के सेवायतों ने उनका विधि विधान से पूजन अर्चन कराया एवं प्रसादी भेंट की। जिसके बाद उन्होंने मंदिर के सेवायतों से मंदिर में आने वाली श्रद्धालुओ की भीड़ के विषय में जानकारी ली। मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों ने भी कॉरिडोर के निर्माण को लेकर चर्चा की लोगों ने इस दौरान अपना पक्ष रखा। इसके उपरांत मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह एवं डीजीपी प्रशांत कुमार ने मंदिर के आसपास की सारी गलियों का निरीक्षण किया।

त्योहार मुड़िया पूर्णिमा पर बंकेबिहार मंदिर के अंदर और बाहर भीड़ का दबाव ज्यादा न हो सके इसके लिए भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने बांके बिहारी मंदिर से लेकर सभी गलियों का जायजा लेते हुए मंदिर आने वाले मुख्य मार्ग विद्यापीठ चौराहे तक का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने टीएफ़सी पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की।

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए सात से दस लाख लोग एक दिन में आते हैं। इसके साथ ही मंदिर के आसपास की गलियां सकरी (छोटी) हैं इसी को देखते हुए भीड़ को कैसे व्यवस्थित करके नियंत्रित किया जाये इसी क्रम में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देशित किया है। मंदिर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इस के दृष्टिगत अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि धार्मिक आस्था को लेकर लाखों श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर पहुंचते हैं। ऐसे में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा के दृष्टिगत किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े एवं श्रद्धालुआंे को सुगमता से दर्शन करने में सहुलियत पहुंच सके इसी को देखते हुए मंदिर को आने जाने वाले सभी मार्गांे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। जिसके लिये अधिकारियों के साथ मिलकर रूपरेखा तैयार की जाएगी।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े