लखनऊ। रेलवे ने गोंडा से लूप लाइन के डेमो ट्रेन में प्लेटफार्म निरीक्षक के. एल. यादव के नेतृत्व में चेकिंग स्टॉफ की मदद से सघन टिकट जांच कराया गया । 61 अनियमित यात्रियों से चैकिंग टीम ने ₹ 26350/- जुर्माना वसूला व रेल राजस्व में जमा कराया गया।
आर एल पाण्डेय