शादी अनुदान के लिए अब तक 908 लोगों ने किया आवेदन, 716 लोगों के लिए मिला बजट

आनन्दी मेल सवांददाता
अम्बेडकरनगर – शादी अनुदान योजना के तहत इस बार जिले में 1431 लाभार्थियों को लाभ देने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए अब तक 908 लोगों ने आवेदन किया है, जिसमें से 603 आवेदकों का फार्म सही पाया गया है। विभाग को 716 लोगों को देने का बजट भी मिल गया है। आर्थिक रूप से कमजोर पात्र अपनी पुत्री की शादी में मदद के लिए इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।

READ MORE – शादी अनुदान के लिएअब तक 908 लोगों ने किया आवेदन, 716 लोगों के लिए मिला बजट

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों के विवाह में शादी अनुदान योजना के तहत 20 हजार रुपये की मदद देता है। इसके लिए आवेदक का प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है। आवेदक की वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।आवेदक को योजना का लाभ पाने के लिए विवाह से 90 दिन पहले या विवाह के 90 दिन के अंदर आवेदन करना अनिवार्य है। आवेदक को इस योजना का लाभ दो पुत्रियों की शादी में मिलता है। विधवा और दिव्यांग आवेदक को वरीयता के आधार पर योजना का लाभ मिलता है।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास मौर्य ने बताया कि योजना का लाभ प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर मिलेगा।ऐसे में जो भी पात्र हैं वह आवेदन कर सकते हैं। उन्होने बताया कि इस बार 1431 लोगो को लाभ देने का लक्ष्य मिला है ।अब तक 906 आवेदकों ने आवेदन किया है, जिसमे से जांच के बाद 603 लोगी का फार्म सही पाया गया है, जिनकी अन्य जांच किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग ने 716 लोगो को देने का बजट मिल चुका है ।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े