माल, लखनऊ। सूत्रों की माने तो झोलाछाप डाक्टरों को बचाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल के अंतर्गत खेल चल रहा है। लोगों की जान दांव पर लगाने वाले झोलाछाप को कार्रवाई के नाम पर नोटिस तो दिए जाते हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती।सूत्रों की मानें तो बाद में नोटिस के बदले उनसे वसूली कर ली जाती है। फिर झोलाछाप अपने बचने के लिए कोई दूसरा रास्ता निकाल लेते हैं।
आपको बता दें कि माल सीएचसी के अंतर्गत में झोलाछाप बिना किसी डर के अपना मकड़ जाल फैलाए हुए हैं। कई दिन पहले माल सीएचसी की ओर से कई झोलाछाप को नोटिस दिए गए थे।लेकिन सूत्रों की मानें तो इसके बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं की गई है। अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई सबसे बड़ा सवाल है।माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत में झोलाछाप की कोई कमी नहीं है। चर्चा इस बात की भी है कि नोटिस देने के बाद खेल कर दिया गया। इसी के चलते कार्रवाई नहीं की जा रही।
आंख बंद कर बैठा स्वास्थ्य विभाग – माल सीएचसी के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में झोला छाप डॉक्टर फल-फूल रहे हैं।मरीजों के जीवन के साथ यहां खिलवाड़ किया जा रहा है। क्षेत्र में इसकी वजह कई मौतें हो चुकी हैं। हाई स्कूल इंटर पास लोग बिना, डिग्री-डिप्लोमा के उपचार कर रहे हैं। विभाग के माध्यम से आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
क्या बोलें जिम्मेदार – इस संबंध में माल सीएचसी अधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों को दी गई नोटिस के आधार पर उनका संचालन बंद कराकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
- निर्मल सैनी आनंदी मेल