तक्षशिला इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज संस्थान का शुभारंभ

कानपुर –  तक्षशिला इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज संस्थान का भव्य शुभारंभ कानपुर दक्षिण मे न्यू आजाद नगर स्थित निकट सैनिक चौराहा लालतेश्वर मंदिर के निकट राजबहादुर सिंह चंदेल ने फीता काट कर किया। इसके पूर्व इस शुभारंभ अवसर पर उपस्थित हुए मुख्य अतिथि (एमएलसी) विधायक राजबहादुर चंदेल का स्वागत व सम्मान इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर मनोज कुमार शुक्ला ने मुख्य (अतिथि) को पुष्प गुच्छ व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री चंदेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कानपुर दक्षिण शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अभी काफी पिछड़ा हुआ है यह इंस्टिट्यूट शिक्षा क्षेत्र में एक अलग आधार साबित होगा। इंस्टिट्यूट के प्रबंधक पूर्व प्रत्याशी एवं समाजसेवी मनोज शुक्ला ने भी अपने संबोधन में कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सबको समान शिक्षा देने का है ना की धनार्जन करने का इसलिए यह संस्थान गरीब व असहाय छात्रों के लिए हमेशा खुला रहेगा।

इस शुभारंभ अवसर पर शहर वासियों एवं क्षेत्र वासियों से अपील की है कि वह एक बार हमारे इस प्रोफेशनल स्टडीज संस्थान में आकर डेमो के रूप में ज्वाइन करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से केके मिश्रा, सुनील बाजपेई, कमलाकांत मिश्रा, अनिल शुक्ला, विनय पांडे आदि कई समाज के संभ्रांत एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े