एमएलसी अरुण पाठक को मिली नई जिम्मेदारी

कानपुर- कानपुर उन्नाव खण्ड स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य अरुण पाठक को विधान परिषद की कई समितियों के सदस्य बनाएं जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की। अरुण पाठक कानपुर उन्नाव स्नातक क्षेत्र से लगातार तीसरी बार स्नातक विधायक चुने गए हैं यह पूर्व में भी खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं के प्रचलन से जनजीवन के स्वास्थ्य समस्याओं पर रोकथाम हेतु समिति और विकास प्राधिकरणों, आवास विकास परिषद, जिला पंचायत एवं नगर निगमों में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश/जांच किए जाने के संबंध में और प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था सम्बन्धित जांच समिति के सभापति रह चुके है साथ में कई अन्य समितियों के सदस्य भी रह चुके है
अरुण पाठक को विधान परिषद की आश्वासन समिति, वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति, और दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के सदस्य बनाएं जाने उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर किया।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े