प्रयागराज। IFFCO फूलपुर इकाई में इफको इम्पलाइज यूनियन चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा चुनाव अधिकारी पी.के.पटेल ने की नामांकन 31 जुलाई एवं 01 अगस्त प्रातः 11.30 बजे से अपराह्न 03.30 बजे तक पुराने एच ब्लाक में होगा।
नामांकन पत्रों की जाँच 01 अगस्त,वैध उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन 01 अगस्त, नाम वापसी 02 अगस्त, उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन एवं सूची का प्रकाशन का प्रकाशन 02 अगस्त, मतदान 06 अगस्त प्रातः 05.30 से अपराह्न 03.30 बजे तक कैन्टीन हॉल में सम्पन्न होगा,मतगणना 06 अगस्त सायं 04.00 बजे से तथा चुनाव परिणाम 06 अगस्त को जारी होंगे। इम्पलाइज यूनियन का चुनाव अध्यक्ष,उपाध्यक्ष, महामंत्री,संयुक्त मंत्री (संगठन),संयुक्त मंत्री (प्रचार),कोषाध्यक्ष, सहायक मंत्री,कार्यकारी सदस्य पदों पर होना है।
(जैनुल आब्दीन)