प्रयागराज। श्री नारायण आश्रम बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज शिवकुटी में मंगलवार को श्री नारायण महाप्रभु सम्मान समारोह मनाया गया। आश्रम से पधारे संतगण ने पूजन किया। इस कार्यक्रम में हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाशाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय की वर्ष 2009 से 2019 तक की छात्राएं जो किसी सर्वोच्च पद पर कार्यरत है उन पुरा छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश तिवारी जी(डीआईओएस 2 प्रयागराज) ने कहा बच्चे का भविष्य शिक्षकों के हाथ में है। माता-पिता शिक्षक-शिक्षिका के आशीर्वाद से व अथक प्रयास से छात्र अच्छा परिणाम लाते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस शुभ अवसर पर आश्रम की सचिव श्रीमती प्रभा अग्रवाल विद्यालय के प्रबंधक भगवान पांडे,नीरज एवं शिक्षक शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहीं।प्रधानाचार्य श्रीमती विभा मिश्रा ने आए हुए सभी सम्मानित अथितिगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया।