लखनऊ। एसकेडी एकेडमी की विभिन्न शाखाओं में ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ डे के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विद्यार्थियों को इंटरनेट की दुनिया में ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ के योगदान और अविष्कार के महत्त्व को समझाया गया।
एसकेडी ग्रुप के डायरेक्टर मनीष सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम जिस युग में जी रहे हैं वो युग इंटरनेट और डिजिटल लिट्रेसी का युग है। जितनी तेजी से और सुगमता से आज घर बैठे एक छात्र को विभिन्न विषयों की पाठ्यसामग्री उपलब्ध हो रही है इसके लिए ‘वर्ल्ड वाइड वेब’ के अविष्कार के महत्त्व को भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने आगे कहा, ”कभी इंटरनेट कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन विलासता की वस्तु मानी जाती थी लेकिन आज यह सब हमारी आवश्यकता बन चुके हैं। हालाँकि इनके उपयोग में सावधानी बरतना जरुरी है नहीं तो यह सभी आविष्कार हमारी सुविधा की बजाय असुविधा के कारक भी बन सकते है।” कार्यक्रम के दौरान संस्थान की उपनिदेशक निशा सिंह, सह निदेशक कुसुम बत्रा, समस्त शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।
आर एल पांडेय