राष्ट्रीय ध्वज फटा, जिला प्रशासन इसे तत्काल बदले: राजेश

प्रयागराज। जनहित कारणी समिति उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश केसरवानी ने बताया कि राजश्री मंडप चौराहा चंद्रलोक जीरो रोड पर लगा हुआ बड़ा राष्ट्रीय ध्वज का रंग बदरंग हो चुका है और कई दिनों से फटा हुआ लहर रहा है जिसके कारण और राष्ट्र,और राष्ट्रीय ध्वज दोनों का अपमान हो रहा है ऐसे में जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन इस मामले को लेकर ध्यान दें और तत्काल नया राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा )वहां लगाए इस मामले को लेकर समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुशील जैन एवं एडवोकेट मनोज मिश्रा ने तहसील दिवस में इस बात की शिकायत की है और तत्काल राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को नया लगाने की मांग की।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े