हक अधिकार की लड़ाई पूरे देश में लड़ेगा डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच

लखनऊ। डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच प्रांतीय अधिवेशन गाँधी सभागार कैसरबाग, लखनऊ(उ.प्र.) में सम्पन्न हुआ। संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक माननीय रामबहादुर जी ने तथागत बुद्ध एवं बोधिसत्वबाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलकर बुद्ध वंदना एवं भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़कर कार्यक्रम को शुरूआत किया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय भवन नाथ पासवान की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें प्रदेश भर के अधिकांश जनपदों से संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सहभाग किया।

इस मौके पर वक्ताओं ने मान्यनीय उच्चतम न्यायालय के संविधानिक पीठ ने अनुसूचित जाति एवं अनूसूचित जनजाति के भीतर विभाजन करके आरक्षण की व्यवस्था लागू कर सकने के लिए जो निर्णय दिया है उसको निराशाजनक एवं सवर्ण मानसिकता वाला निर्णय माना है। इससे रिक्तियों न भरने के लिए उपयुक्त उम्मीदवार न भरने जैसे बहाने और शसक्त होंगे। अध्यक्षीय भाषण में श्री भवन नाथ पासवान ने इस तरह के निर्णय पहले न्यायालय में, सचिव, वाइस चांसलर जैसे अन्य तमाम उच्च पदों में भी वर्गीकरण कर पदों पर नियुक्तियों करने के लिए कहा। इस व्यवस्था से समाज और कमजोर तथा असहाय होगा क्योंकि आरक्षण लागू करने वाली संस्थाओं पर नागिरिको का दबाब कम होगा। अतः आह्वाहन किया कि केंद्र सरकार इस निर्णय के खिलाफ संसद में कानून बनाये।

अध्यक्ष ने न्यायपालिका, सेना और निजी क्षेत्रों में आरक्षण लागू करने के लिए केंद्र सरकार से मांग की साथ ही सभी विपक्षी दलों से खासकर पी डी ए के बात करने वाली पार्टियों से आहवाहन किया कि वो सरकार पर इस विषय पर दबाब बनाएं। डॉ अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय संरक्षक एवं पूर्व आई ए एस श्री राम बहादुर जी ने संबोधित करते हुए समाज के युवाओं को शिक्षा रोजगार और अपने अधिकारों के प्रति और जागरूक रहने पर बल दिया। उच्चतम न्यायालय के वर्तमान निर्णय के संबंध में श्री राम बहादुर जी कहा कि सरकार को जातीय जनगणना करवा कर देश के सभी संस्थानों  में एससीध्एस टी ध्ओ बी सी एवं अल्पसंख्यको की अनुपातिक हिस्सेदारी देने के लिए कानून बनाने के लिए सरकार को आगे आना ही चाहिए।

मंच के प्रधान महासचिव ई एस पी सिंह ने संगठन को मजबूत करने के लिए सभी पदाधिकारियों को हर स्तर पर कार्यकर्ताओं से सम्पर्क बढ़ाना होगा और जनता के सरोकार के मामलों एवं अधिकारों को दिलाने के लिए संवैधानिक तरीके का भरपूर इस्तेमाल करते रहना और जरूरत के मुताबिक हर स्तर पर आन्दोलन भी करना पड़े तो करने के लिए आहवाहन किया। सम्मेलन को राष्ट्रीय एकता मंच के अवध प्रांत के प्रभारी श्री आदित्य वर्मा, पूर्वांचल प्रभारी श्री राकेश राना व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री राम सिंह जी पूर्व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा निदेशालय, तथा अन्य पदाधिकारीयों ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में आशा राम सरोज प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश से आये सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।ता की।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े