कानपुर – रोटरी क्लब कानपुर सूर्या की 15 वी वर्षगांठ लिटिल चैफ के लीला हॉल में सम्पन हुई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीरव एन अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3110 और गेस्ट ऑफ ऑनर डी आई जी कानपुर रेंज जोगेंद्र कुमार आई पी एस थे। कार्यक्रम का शुभांरभ दीप प्रज्जवलित करके गणेश वंदना के साथ किया गया मंच पर उपस्थित अथितियो को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष कौशल भारतिया के द्वारा नये अध्यक्ष रोटेरियन विकास अग्रवाल को कालर पहना कर उनको नये अध्यक्ष के पद पर आसीन किया तथा पुराने सचिव रोटेरियन अशोक खंडेलवाल ने नये सचिव रोटेरियन आर के सफ्फर को सचिव का पद सौपा।
