सावन राखी बाजार का किया शुभारंभ

कानपुर –  राखी बाजार का कार्यक्रम साकेत नगर स्थित होटल रॉयल मंदाकिनी में भव्य  हुआ।किया।मुख्य अतिथि बरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल का भव्य स्वागत किया। मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर सुभारंभ किया।

READ MORE वरिष्ठ समाज से मुरारी लाल अग्रवाल ने सावन राखी बाजार का किया शुभारंभ

विशिष्ट अतिथि सौम्या पाण्डेय( IAS) मौजूद रही जहा पर मुख्य अतिथि सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने सभी स्टॉल से खरीददारी की। और सभी स्टॉल की प्रशंसा की, और जहां पर इवेंट आर्गेनाईजेशन माणिक्यम् इवेंट तरफ से भव्य मेला लगा जिसमें माणिक्यम् इवेंट एसोसिएट,दीप होटल को स्पॉन्सर,परिवार ज्वेलर्स, सतगुरु ट्यूटोरियल, रोमा ग्राफिक्स,व कार्यक्रम संचालक मनिक्यम व प्रेरणा आत्मानी रही वही कार्यक्रम की एंकर कोमल गुनानी ने अपनी एंक्रिंग से सभी मन मोह लिया प्रिया पाल,नेहा, दीपा, आरती साक्षी, प्रिया कश्यप, सहित सभी लोग मौजूद रहे

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े