प्रतापगढ़। विकासखंड शिवगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बांसी में लाखों रुपए की लागत से बनी नवनिर्मित बाउंड्री वॉल बारिश होते ही भर भरा कर धराशाई हो गई थी। बाउंड्री वॉल के पास ही स्कूली बच्चे दोपहर में खेलते थे संयोग अच्छा था कि बाउंड्री वॉल के पास स्कूली बच्चे नहीं थे नहीं तो बड़ी घटना हो जाती।
नवनिर्मित बाउंड्री वॉल के धराशाई होने की खबर अखबार ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय बांसी की नवनिर्मित बाउंड्री वॉल गिरी नामक शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो विभाग में हड़कंप मच गया। नवनिर्मित बाउंड्री वॉल के गिरने के मामले में प्रभारी बीईओ संतोष श्रीवास्तव ने अपने बयान में कहा था कि मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई और रिकवरी कराई जाएगी।
अखबार के खबर का असर और अधिकारी के सख्त तेवर देखते हुए विभाग में हड़कंप मच गया और खबर प्रकाशित होते ही आनन फानन में धराशाई बाउंड्री वॉल को बनवा दिया गया। ऐसे में लाखों की लागत से मानक को ताक पर बनवाई गई बाउंड्री वॉल गिरने के बाद न तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई की गई और न ही रिकवरी कराई गई। विभागीय मिली भगत से नौनिहालों की जान खतरे में है। और कभी भी शेष बची बाउंड्री वाल भी धराशाई हो सकती है।
लेकिन विभागीय अधिकारी दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। ऐसे में कार्रवाई के नाम पर अधिकारियों के ऊपर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। क्षेत्र में विद्यालय की बाउंड्री वॉल गिरना और कार्रवाई न होना चर्चा का विषय बना हुआ है।