जसवंतनगर (इटावा) गांगल्स म्यूजिक ग्रुप द्वारा जसवंतनगर के ब्रज मिष्ठान रेस्टोरेंट में राजस्थानी सॉन्ग चुनर ओढ़ के आज रिलीज किया गया। इस मौके पर गाने की पूरी टीम मौजूद रही। पूरी टीम द्वारा इस मौके पर केक भी काटा गया।
इस गाने के रिलीज के दौरान गाने की मुख्य भूमिका निभाने वाले संदीप गांगल्स व अनीशा सिंह मौजूद रही। म्यूजिक डायरेक्टर व सांग रायटर गौरव भाटी, सांग रायटर निपुन छाइन्सवाला, सिंगर नोनू राणा, का विधायक जसवन्तनगर शिवपाल सिंह यादव प्रतिनिधि ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर, नगर पालिका चेयरमैन सत्यनारायण शंखवार ने बुके व मोमेंटो देकर स्वागत किया।
इसके अलावा इंस्टाग्राम स्टार हिना भारती फिरोजावाद, आकांक्षा राजपूत मैनपुरी, पायल रघुवंशी इटावा, दीक्षा गौतम इटावा, राशि कश्यप औरैया, राधिका सोनी इटावा मौजूद रही सभी का बुके व मोमेंटो देकर अजेंद्र सिंह गौर, सत्यनारायण शंखवार, व शकुंतला देवी ने स्वागत किया।