लखनऊ। बंगालदेश मे हिन्दुओं की निर्मम हत्या पर लखनऊ में संत समाज ने प्रखरता से विरोध किया और आज केoडीoसिंह बाबू स्टेडियम पर भारी संख्या मे उपस्थित होकर कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमे इस्कॉन मन्दिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु जी लखनऊ के भक्तों के साथ सम्मिलित हुए और बांग्लादेश मे हो रहे बर्बरतापूर्ण कृत्य एवं हिन्दुओं के नरसंहार पर अत्यधिक रोष व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों मे इसकी निंदा की और हम सबको एकजुट रहने का सन्देश दिया।
आर एल पांडेय