नई दिल्ली। हसन आरिफ अंसारी को ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस, उत्तर प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस मौके पर उन्होंने संगठन की नवगठित वर्किंग कमेटी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को तहे दिल से मुबारकबाद दी। अंसारी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि संगठन के हित में एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है, ताकि आगे बढ़ते हुए समाज और देश की प्रगति में योगदान दिया जा सके। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर भविष्य की कामना की।
