कानपुर पुलिस की सक्रियता के चलते 04 शातिर अभियुक्तों को बीएनएसएस मे जेल भेजा

कानपुर:  कानपुर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर के निर्देशन में अनारण हेतु शेष अभियोगो में वांछित/इनामियों अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान तहत निर्देशन पर रावतपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा की अगुवाई में गठित टीम द्वारा 14 नफर 1. अरमान पुत्र अब्दुल मुतल्लिक निवासी 116/100 रावतपुर गांव थाना रावतपुर कानपुर नगर उम्र 19 वर्ष 2. प्रफुल्ल गुशवाहा पुत्र स्व श्रवण कुमार कुशवाहा निवासी 383/2 कैलाश नगर पाथामाई मंदिर के पास थाना रावतपुर कानपुर नगर उम्र 25 वर्ष 3. प्रदीप कुमार कुशवाहा पुत्र स्व श्रवण कुमार कुशवाहा निवासी 383/2 कैलाश नगर पाथामाई मंदिर के पास थाना रावतपुर कानपुर नगर उम्र 23 वर्ष 4 दर्गेश गौतम पुत्र दयाशंकर निवासी 115/61 हसनपुर थाना रावतपुर कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष को अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस मय 04 किता रिपोर्ट 135(3) बीएनएसएस मे रावतपुर पुलिस टीम उ0नि0 राजेश प्रसाद बाजपेयी उ0नि0 गौरव मुदगल उ०नि० विकास यादव मय हमराह उनि) नौशाद अहमद उ०नि० यूटी आकाश मिश्रा सिपाही शंकर द्वारा गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माo न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े