ड्रेन के पानी से 200 एकड़ फसल जलमग्न, बताया दर्द

मथुरा। चौमुहां क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीण बुधवार को राजीव भवन पहुंचे और अपने खेतों में भरे पानी की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया। ग्रामीणों ने कहा कि उनके खेतों में कोसी ड्रेन का पानी भरा है, फसल जल मग्न हो गई है।

ग्रामीणों ने मांग की कि ड्रेन में बने बांध को तोड दिया जाए तो खेतों से में भरे पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि कोसी ड्रेन में गांव पसौली चौमुहां पर ड्रेून में पक्का बांध लगा हुआ है। बांध को तोडने की ग्रामीणों ने मांग की है। छाता के गांव बिठौली, सैमरी, अकबरपुर आदि के ग्रामीण बुधवार को राजीवन भवन पहुंचे और इस संबंध में अधिकारियों को शियती पत्र दिया। ग्रामीणों का कहना है कि हमारे खेतों में ड्रेन का पानी भरा हुआ है।

पानी से फसल खराब हो रही हैं। बांध की वजह से ड्रेन में पानी आने नहीं जा पा रहे हैं। ड्रेन का पानी खेतों में जा रहा है और फसल जल मग्न हो गई है। करीब 200 एकड फसल में पानी भरा हुआ है। कोसी ड्रेन में लगे बांध को खुलवाया जाना चाहिए। माहित मीणा, संतोष कुमार, महावीर सिंह, अमित मीणा, यादराम, भगवत दयाल, दयालु, शिवम, नारायण सिंह, प्रेमचंद, नबाव सिंह, संतोष कुमार, खुशीराम गोल, नटवर सिंह, बदन सिंह, नेत्रपाल, दुर्गा सिंह आदि थे।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े