पानी से फसल खराब हो रही हैं। बांध की वजह से ड्रेन में पानी आने नहीं जा पा रहे हैं। ड्रेन का पानी खेतों में जा रहा है और फसल जल मग्न हो गई है। करीब 200 एकड फसल में पानी भरा हुआ है। कोसी ड्रेन में लगे बांध को खुलवाया जाना चाहिए। माहित मीणा, संतोष कुमार, महावीर सिंह, अमित मीणा, यादराम, भगवत दयाल, दयालु, शिवम, नारायण सिंह, प्रेमचंद, नबाव सिंह, संतोष कुमार, खुशीराम गोल, नटवर सिंह, बदन सिंह, नेत्रपाल, दुर्गा सिंह आदि थे।
