कानपुर: पं. सत्यनारायण पारसनाथ दिवाकर प्रसाद शिक्षा एवं सेवा समिति द्वारा कई वर्षों से आयोजित किए जा रहे रक्तदान शिविर के 38वें संस्करण में 51 यूनिट रक्तदान किया गया। संस्था अपने संसाधनों से आम जनता को रक्तदान के लिए प्रेरित करती है, जिससे किसी की जान बचाई जा सके।
पितृपक्ष के अवसर पर हरमिलाप मिशन स्कूल, रतनलाल नगर में आयोजित इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को हाल ही में दिवंगत रक्तमित्र स्व. प्रतीक शर्मा को समर्पित किया गया, जिनका 37 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। शिविर का संचालन उर्सला ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया और एकत्रित रक्त को उर्सला ब्लड बैंक को समर्पित किया गया।