उत्तर रेलवे के नए महाप्रबंधक के रूप में पदभार ग्रहण किया

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे भंडार सेवा के 1987 बैच के अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का पद संभाल लिया है। इससे पहले वे केंद्रीय रेलवे विद्युतीकरण संगठन (कोर), प्रयागराज के महाप्रबंधक थे श्री वर्मा ने भारतीय रेलवे में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक और झांसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक शामिल हैं। श्री वर्मा ने सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री और आईआईएम कोलकाता से एमबीए किया है। उनके पास वित्त, सार्वजनिक खरीद और प्रशासन का व्यापक अनुभव है। उत्तर रेलवे का कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और समयपालनबद्धता संरक्षा को अपनी प्राथमिकताएं बताया। उन्होंने कर्मचारियों की संरक्षा और कल्याण पर भी जोर दिया।

 

 

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े