ए.आर. रहमान अब बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘गांधी’ से जुड़े

म्यूज़िक के महानायक ए.आर. रहमान अब बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘गांधी’ से जुड़ गए हैं। गांधी जयंती पर, अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट ने घोषणा की कि रहमान इस वेब सीरीज के लिए संगीत देंगे। ग्रैमी विजेता रहमान अपने अनूठे संगीत के जरिए भारतीय स्वतंत्रता की इस महागाथा को नए स्तर पर पहुंचाएंगे।

हंसल मेहता के निर्देशन और रामचंद्र गुहा के लेखन पर आधारित इस सीरीज में रहमान का संगीत गांधीजी की सत्य, प्रेम और अहिंसा की शिक्षाओं को सजीव करेगा। अप्लॉज़ के प्रबंध निदेशक समीर नायर के अनुसार, रहमान का संगीत इस वैश्विक कथा को एक भावनात्मक आयाम देगा।

रहमान ने कहा, “गांधीजी के जीवन की गहराई को संगीत में ढालने का यह अवसर मेरे लिए सम्मानजनक है।” निर्देशक हंसल मेहता ने इसे “एक सपना सच होने जैसा” बताया और कहा कि रहमान का संगीत इस सीरीज की आत्मा को और प्रबल करेगा।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े