ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

जैनुल आब्दीन

प्रयागराज। नियमितिकरण के साथ ही वर्षों से लंबित अपनी मांगों को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जनपद के समस्त ग्राम रोजगार सेवकों ने आज जनपद मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

ग्राम रोजगार सेवक पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जनपद मुख्यालय पर जुटे हजारो की संख्या में ग्राम रोजगार सेवकों ने नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद की। संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्यामसूरत पाण्डेय ने कहा की रोजगार सेवकों को लेकर सरकार में नियत की कमी है। गांव के विकास की बात करने वाली सरकार में एक सचिव के पास पांच से छह ग्राम पंचायतो की जिम्मेदारी रहती है जिससे गांवों का जहां समुचित विकास नहीं हो पाता वहीं ग्रामीणों को भी भारी मुसीबतों का समाना करना पड़ता है। ऐसे में सरकार के पास रोजगार सेवकी का अच्छा विकल्प है।

सरकार चाहे तो रोजगार सेवकों को सहायक सचिव के पद पर नियमित कर सकती है। इनके नियमितिकरण से जहां संगठन की मांग भी पूरी होगी वहीं गांवों के विकास को भी रफ्तार मिलेगी। संगठन के जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा की मुख्यमंत्री के द्वारा 4 अक्टूबर 2021 लखनऊ में आयोजित मनरेगा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए रोजगार सेवकों के हित में एचआर पालिसी ईपीएफ सहित अन्य घोषणाएं की गई थी। परन्तु तीन वर्ष की लम्बी अवधि के बाद भी उक्त घोषणाओं पर अधिकारियों द्वारा अमल नहीं किया। नतीजतन आज तक घोषणाओं से सम्बन्धित आदेश निर्गत नहीं किए गए। जिससे नाराज याम रोजगार सेवक जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य है।

उन्होंने बताया की गांव में मजदूरों को रोजगार देने के साथ ही गांव के विकास में पिछले 18 वर्षों से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला रोजगार सेवक सरकार की उपेक्षा का शिकार है। उन्होंने रोजगार सेवकों को नियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की। धरने का नेतृत्व कर रहे। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पटेल ने कहा की पिछले 9 वर्षों से रोजगार सेवकों का ईपीएफ काटा जा रहा है परन्तु काटी गई धनराशि को आज तक यूएएन खाते में जमा नहीं किया गया। इतने दिनों से काटी गई धनराशि कहा जा रही है इस पर अधिकारी भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

उन्होंने नियमितिकरण तक रोजगार सेवकों को 30000 रुपए प्रतिमाह देने की मांग की। मंडल अध्यक्ष विजय चन्द्र विश्वकर्मा ने बताया की अगर हमारी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं किया गया तो प्रदेश के रोजगार सेवक लखनऊ में आदोलन करेंगे।धरने का संचालन नुरूद्दीन हाशमी ने किया। मौके पर अशोक कुमार सिंह,सुनील तिवारी,हरिओम प्रकाश सुमन सरोज,मानसिंह, फूलसागर यादव, अनिल पांडेय, संतकुमार,संगम लाल यादव, सुरेश चन्द्र विष्णु स्वर्णकार पंकज पटेल, राजीव यादव,विरेन्द्र गौतम,दिलीप विश्वकमी,संतलाल गुप्ता सहित भारी संख्या में ग्राम रोजगार सेवक मौजूद रहे।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े