महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में हर्षोल्लास के साथ दशहरा और दुर्गा पूजा का आयोजन

प्रयागराज: महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में ७ अक्टूबर को दशहरा और दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पूरे विद्यालय ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसके बाद कक्षा एक के छात्र अधिराज ने मंत्रोच्चार कर कार्यक्रम की शुरुआत को पवित्रता से भर दिया। इस आयोजन में छात्रों और शिक्षकों द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।

कक्षा पाँच के छात्र केसरी नंदन ने माँ दुर्गा के “कवच पाठ” की अत्यंत प्रभावशाली प्रस्तुति दी, जिससे श्रोता भाव-विभोर हो गए। इसके बाद कक्षा एक बी की छात्रा आरूषी ने “ढाक बाजा का शोर बाजा” गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि कक्षा दो के छात्रों ने “दुर्गा ए लो” गीत पर मनमोहक नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। शिक्षिका अंशुल मालवीय द्वारा प्रस्तुत “देवी स्तुति” ने पूरे सभागार को भक्तिभाव में डूबा दिया।

विद्यालय की सचिव, डॉ. कृष्णा गुप्ता ने इस अवसर पर छात्रों को दशहरे के पर्व की बधाई देते हुए “असत्य पर सत्य की जीत” के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को सदैव सत्य और नैतिकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पोना डे ने भी शक्ति उपासना के इस अवसर पर छात्रों को बधाई दी और भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की सीख दी।

अंत में, वरिष्ठ संयोजिका मृगनयनी आर्या ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनकी हौसलाअफजाई की और कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े