प्रयागराज: प्रयागराज के शंकरगढ़ ब्लॉक के नीबी लोहगरा में हनुमत निकेतन रामलीला समिति द्वारा राम केवट संवाद की लीला का मंचन किया गया। राम, लक्ष्मण और सीता की आरती के बाद लीला की शुरुआत हुई, जिसने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। वन गमन के दौरान राम, लक्ष्मण, सीता और सुमंत गंगा तट पर पहुंचते हैं, जहां उनकी भेंट निषाद राजा केवट से होती है। केवट राम की माया को समझते हुए उन्हें गंगा पार करने से पहले उनकी परीक्षा लेना चाहता है, जिससे लक्ष्मण क्रोधित हो जाते हैं, लेकिन राम मुस्कुरा देते हैं।