ग्राम समाज की जमीन को लेकर प्रदर्शन हुआ, भूमिहीनों की मांग: जमीन और उद्योगों का राष्ट्रीयकरण

जैनुल आब्दीन
प्रयागराज। लोहगरा बारा में डा. अम्बेडकर वेलफेयर नेटवर्क (डान) के हजारों कार्यकर्ताओं ने शनिवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य ग्राम समाज की जमीन का भूमि सुधार कानून के तहत वितरण और उद्योगों का राष्ट्रीयकरण था।

कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि सरकारी जमीनें भूमाफियाओं से मुक्त कराई जाएं और भूमिहीनों को आवासीय और कृषि पट्टा दिया जाए। प्रदर्शन में शामिल समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि “धन धरती अब बंटकर रहेगी, भूखी जनता चुप नहीं रहेगी।” उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष दो बार मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजा गया था, लेकिन कार्यवाही में कोई प्रगति नहीं हुई है। यदि नवंबर 2024 तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो 26 जनवरी 2025 को हजारों भूमिहीन खेतिहर मजदूर लखनऊ में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होंगे।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े