श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ: पिपरांव में भव्य कलश यात्रा, 8 से 15 नवम्बर तक चलेगा कथा वाचन

जैनुल आब्दीन

बारा, प्रयागराज: क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरांव में शुक्रवार को श्रीमद्भागवत कथा का उद्घाटन एक भव्य और श्रद्धापूरित कलश यात्रा से हुआ। यह यात्रा देवी जया गौतम के नेतृत्व में चित्रकूट धाम से प्रारंभ हुई और 8 नवम्बर से 15 नवम्बर तक मुख्य यजमान श्रीकांत मिश्र के निवास स्थान पर कथा वाचन होगा।

कलश यात्रा में गांव के सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों ने पीले वस्त्र धारण किए थे और हाथी, घोड़ा, ऊँट के साथ डीजे की धुन पर भक्ति गीत गाते हुए यात्रा में शामिल हुए। उत्सवमय माहौल में यात्रा पिपरांव से निकलकर घुर्मी, बारा तहसील चौराहा होते हुए प्राचीन भैरवनाथ मंदिर तक पहुंची, जहां इसका समापन हुआ। पूरे मार्ग पर श्रद्धालुओं का जोश और भक्ति का भाव देखने को मिला।

इस अवसर पर पिपरांव के प्रधान ओम प्रकाश मिश्र ने सभी श्रद्धालुओं और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। कलश यात्रा में प्रमुख रूप से केसरी नंदन मिश्र, अंजनी मिश्र, सुशील मिश्र, राजकुमार, सुमन्त भार्गव, मनोज मिश्रा, शिवकेश शर्मा, अतुल द्विवेदी, शिवकुमार जायसवाल, शिवचन्द्र जायसवाल, गुलाब यादव, सौखी यादव, नीलू द्विवेदी और मनोज जायसवाल समेत सैकड़ों महिला और पुरुष भक्त शामिल थे।

श्रीमद्भागवत कथा का यह आयोजन क्षेत्रवासियों के लिए एक आध्यात्मिक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है, जो 15 नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान क्षेत्रवासियों को भगवान श्री कृष्ण की कथाओं के माध्यम से भक्ति और सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलेगी।

 

 

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े