इफको टाउनशिप में उत्साह से मनाई गई छठ पूजा

जैनुल आब्दीन
प्रयागराज। इफको टाउनशिप, घियानगर में आज छठ पूजा के अंतिम दिन भक्तिभाव और उल्लास के साथ महापर्व सम्पन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर इस पूजा का समापन किया। तालाब के किनारे सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए, जिन्होंने शुद्धता और अनुशासन के साथ सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान व्रती महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सूर्यदेव को कच्चे दूध, ठेकुआ, नारियल और विभिन्न फलों से भोग अर्पित किया और अपने परिवार की समृद्धि की कामना की।

इफको के प्रमुख अधिकारियों ने भी इस अवसर पर श्रद्धालुओं के साथ पूजा की। इस आयोजन में श्रीमती विनीता कुदेशिया, अरुण कुमार, सतीश सिंह, सी.बी. सिंह, कपिल देव, मुरलीधर मिश्रा, पंकज पांडे, विजय यादव, अनुराग तिवारी सहित अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे। उन्होंने पूजा के आयोजन की सराहना की और सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। इस पारंपरिक आयोजन ने सभी को एकजुट किया और सामूहिक भक्ति की भावना को प्रोत्साहित किया।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े