गोपालानन्द महाराज ने भागवत कथा में निःस्वार्थ मित्रता पर दी महत्वपूर्ण सीख

प्रयागराज: प्रयागराज के तहसील मुख्यालय में चल रही भागवत कथा के समापन अवसर पर वृंदावन धाम के प्रसिद्ध आचार्य गोपालानन्द महाराज ने कहा कि असली मित्रता का आधार निःस्वार्थ समर्पण होता है। उन्होंने कृष्ण और सुदामा की मित्रता का उदाहरण देते हुए बताया कि सच्ची मित्रता किसी भी हालात में एक-दूसरे का साथ देने का नाम है। आचार्य ने यह भी कहा कि कठिन परिस्थितियों में भी हमें घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि भगवान ने हमारी भलाई के लिए सभी परिस्थितियाँ रची हैं।

वृंदावन की होली की रंगीन झलकियों ने समापन को किया अविस्मरणीय
समारोह के दौरान भारी जनसमूह के बीच मथुरा की होली का रंगारंग आयोजन हुआ, जिसमें फूलों की होली का विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य यजमान दशरथ लाल केसरवानी और चन्दा देवी ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कथा के समापन पर क्षेत्र के कई सम्मानित लोग जैसे गुड्डी, साधना केसरवानी, रेखा बीना, प्रीती, वंदना, और अन्य ने कथा श्रवण किया और आचार्य गोपालानन्द के प्रेरक संदेशों को सराहा।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े