भारत विकास परिषद् ने मनाया मैथिली शरण गुप्त का स्मृति दिवस, रवि राज ने दिया महत्वपूर्ण संदेश

प्रयागराज: प्रयागराज में भारत विकास परिषद्, मंगलम् द्वारा सिविल लाइन स्थित होटल पार्क व्यू में राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त के स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अनीश कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में अपर शासकीय अधिवक्ता अशोक मेहता, डॉ. वीणा गुप्ता और बी.के. मित्तल ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुख्य वक्ता विद्वान रवि राज सिंह का विचारणीय भाषण रहा, जिसमें उन्होंने कहा कि इंसान को केवल कर्मयोगी होना चाहिए और भाग्यवाद पर भरोसा कम करना चाहिए।

जस्टिस अनीश गुप्ता ने मैथिली शरण गुप्त के योगदान को सराहा
कार्यक्रम में जस्टिस अनीश कुमार गुप्ता ने राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त के जीवन और उनके समाज को दिए योगदान पर प्रकाश डाला। इसके बाद, कार्यक्रम में भजन गायिका रागिनी को सम्मानित किया गया, जिनका सम्मान मुख्य अतिथि जस्टिस अनीश गुप्ता और भारत विकास परिषद के संरक्षक नागेंद्र सिंह ने पुष्पमाला, अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर किया। डॉ. वीणा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अन्य प्रमुख सदस्यगण भी उपस्थित रहे, जिनमें नागेंद्र सिंह, शिवनंदन गुप्ता, निखिलेश श्रीवास्तव, और अमित श्याम शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन आशीष गुप्ता ने किया।

AM News
Author: AM News

Leave a Comment

  • buzz4ai
  • upskillninja
  • AI Tools Indexer
जरूर पड़े