जस्टिस अनीश गुप्ता ने मैथिली शरण गुप्त के योगदान को सराहा
कार्यक्रम में जस्टिस अनीश कुमार गुप्ता ने राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त के जीवन और उनके समाज को दिए योगदान पर प्रकाश डाला। इसके बाद, कार्यक्रम में भजन गायिका रागिनी को सम्मानित किया गया, जिनका सम्मान मुख्य अतिथि जस्टिस अनीश गुप्ता और भारत विकास परिषद के संरक्षक नागेंद्र सिंह ने पुष्पमाला, अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर किया। डॉ. वीणा गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अन्य प्रमुख सदस्यगण भी उपस्थित रहे, जिनमें नागेंद्र सिंह, शिवनंदन गुप्ता, निखिलेश श्रीवास्तव, और अमित श्याम शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन आशीष गुप्ता ने किया।
