कलियुग में नाम स्मरण से होता है कल्याण: देवी जया गौतम
देवी जया गौतम ने कथा के दौरान कलियुग की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि इस युग में कठिन तपस्या और यज्ञ की आवश्यकता नहीं है। केवल सच्चे मन से परमात्मा का नाम स्मरण करने से व्यक्ति भवसागर से पार हो सकता है। उन्होंने बताया कि भागवत कथा न केवल ज्ञान और वैराग्य का मार्ग प्रशस्त करती है, बल्कि यह श्रीहरि से मिलन की राह भी खोलती है। कथा के दौरान गांव के प्रमुख लोग जैसे श्रीकान्त मिश्रा, श्रीमती शकुन्तला मिश्रा, ग्राम प्रधान ओमप्रकाश मिश्रा (बाबा), और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
