विद्यालय की सचिव, डॉ. कृष्णा गुप्ता ने इस अवसर पर छात्रों को दशहरे के पर्व की बधाई देते हुए “असत्य पर सत्य की जीत” के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को सदैव सत्य और नैतिकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पोना डे ने भी शक्ति उपासना के इस अवसर पर छात्रों को बधाई दी और भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने की सीख दी।
